माता बिरासिनी का ऐसा भव्य जुलूस निकला की लोग देखते ही रह गए


 

 


देश प्रदेश में विख्यात उमरिया जिले के पाली में स्थित सुप्रसिद्ध माता बिरासिनी माता का जवारा जुलूस बड़ी ही भव्यता के साथ काली नृत्य और आदिवासी लोक शैला नृत्य के साथ निकाला गया। जिसमें दूर दराज से लोग शामिल हुए। माता बिरासिनी का जवारा जुलूस देश भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। जब जुलूस निकलता है तो ऐसा लगता है की सड़क पर हरी चादर बिछ गयी हो। कोरोना के चलते दो साल बाद जुलूस में ऐसा नज़ारा दिखा। 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हुई थी। जहाँ 10 अप्रैल को रामनवमी के साथ समापन हुआ। जिसका उद्घाटन उमरिया कलेक्टर और मंदिर के डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रथम कलश घट स्थापना कर किया था वहीँ समापन पर भी विसर्जन पूजा और काली पूजा कर किया। जुलूस का जग-जगह स्वागत हुआ।
जुलूस में प्रदेश की मंत्री मीणा सिंह,सांसद हिमाद्री सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह समेत अन्य लोगों ने इसकी अगुवाई की।
कलेक्टर ने कहा की दो साल बाद माता बिरासिनी की चैत्र नवरात्र और ऐतिहासिक जवारा जुलूस परमपरागत तरीके से निकला गया।
वहीँ एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा बताया की भारी मात्रा में बल तैनात किया गया था


By - sagartvnews

11-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.