सागर की लाखा बंजारा झील खुदाई में किले के पास से निकल रहे गोले || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागर की लाखा बंजारा झील खुदाई में किले के पास से निकल रहे गोले

सागर की लाखा बंजारा झील
खुदाई में उगल रही गोले

सागर की लाखा बंजारा झील उगल रही गोले
झील की खुदाई में किले के पास से निकल रहे गोले
अण्डे के आकर के निकले लोहे के गोले
प्रशासन को नहीं है कोई खबर
ये गोले है इतिहास का हिस्सा

सागर की लाखा बंजारा झील में चल रहे गहरीकरण और सौन्दर्यकरण के कार्य के दौरान एक आश्चर्यजनक घटना हो रही है। सागर किले से सटे तालाब किनारे चल रही खुदाई में कुछ दिनों से लगातार से लोहे के गोले जैसे निकल रहे हैं।
सागर की लाखा बंजारा झील लोहे के गोले उगल रही है. जो की सागर तालाब से लगे किले के पास की खुदाई में निकल रहे है। लगभग आठ 10 दिनों से लोहे के गोले जैसे निकल रहे हैं।इन अधिकाशं गोलों का आकर लड्डू जितना है और वजन करीब 200 से 250 ग्राम है वही कुछ गोलों का आकर एक बड़ी गेंद की तरह है और वो वजन में भी काफी भारी है। हलाकि की ये गोले इतिहास का हिस्सा है लेकिन प्रशासन को इस बात की खबर नहीं है ऐसी जानकारी लगी है की खुदाई में लगे कुछ जिम्मेदार लोगो ने 30 से 40 रुपए किलो के हिसाब से लोगो को बेच दिए है। जिस को रोका जाना चाहिए।
गोलों को देखने से लग रहा है की ये कई सौ साल पहले उपयोग होने वाली तोप के अंदर बारूद के साथ उपयोग होने वाले गोले हो सकते है जिन्हे अलग अलग शासन काल में उपयोग किया गया होगा बहरहाल ये शोध का विषय है की आखिर ये गोले कब और कितने पुराने है और इनका ऐतिहासिक महत्त्व क्या है।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

20-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.