सटोरिया घर बैठे खिला रहा था सट्टा 21 लाख से ज्यादा नगदी बरामद


 

 


ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये के आलीशान ऑफिस पर पुलिस ने छापा मारा। जहाँ से 21 लाख 55 हजार 600 रूपये बरामद किये। मामला जबलपुर जिले के लार्डगंज थाना क्षेत्र का है। क्राइम ब्रांच टीम ने सट्टे के कलेक्शन का 21 लाख 55 हजार 600 रूपये, 3 मोबाईल, कई कम्पनियों की 27 नग सील, 3 ऋण पुस्तिका, 34 चैक बुक, प्रापर्टी से सम्बंधित दस्तावेज भी जप्त किये हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस बायत का खुलासा करते हुए जानकारी दी। बताया की उन्हें गुरुवार देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना लॉर्डगंज थाना अंतर्गत राईट टाउन लाईफ स्टाईल फर्नीचर के बगल से आर.के. टावर के चैम्बर नम्बर 203, 204 में ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलाया जा रहा है। जहाँ सटोरिये सतीश सनपाल के सट्टे के रूपये कलेक्शन कर अमित शर्मा और विवेक पाण्डे द्वारा रखा जाता है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गयी। और मौके पर दबिश देने पहुंचे जहाँ मनोज सनपाल और दीपक रजक मिले जिनसे अमित शर्मा और विवेक पांडे के बारे में पूछा। वो यहाँ नहीं थे। अमित और विवेक के बैठने की जगह और कामके बारे में पुछा तो बताया की अमित, विवेक,आजम और सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित पैसे का लेनदेन करते हैं आये हुए पैस को अलमारी और लॉकर मैं रखते हैं जहाँ पुलिस ने 2 लॉकर से 21 लाख 55 हजारनगदी मिली वहीं अन्य चीजें अलमारी से मिली। सूचना देने के बाद इनकम टैक्स टीम भी पहुंची और दस्तावेजों की जाँच की। अमित शर्मा और विवेक पाण्डे की तलाश जारी है।


By - sagartvnews

21-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.