हज़ार ज़िंदगियां बचाते हुए शहीद हुआ देश का लाल, पिता बोले बेटे पर गर्व है


 

 


जम्मू कश्मीर के बारामूला एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस जवान मुदस्सिर अहमद शेख को गुरुवार के दिन अंतिम विदाई दी गई. गमगीन महौन के बीच परिजन तिरंगे से लिपटे ताबूत में रखे शहीद के पार्थिव शरीर से लिपटकर रो रहे थे. इस दौरान शहीद के रुआंसे पिता मकसूद अहमद शेख ने अपने आंसू पोंछे और फफक- फफक कर रो रहे उनके पिता मकसूद अहमद शेख ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि बेटे ने जान दे दी, वो वापस नहीं आएगा लेकिन उन्हें बेटे पर फ़क्र है.बतादे बारामूला जिले में बुधवार को अचानक हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे. उत्तरी कश्मीर के क्रीरी इलाके के नाजीभट में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस टीम के अहम मेंबर मदस्सर अहमद शेख शहीद हो गए थे. इस घटना को लेकर कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि अपने एक साथी के शहीद होने से पुलिस विभाग दुखी है, लेकिन तीन आतंकवादियों को मार गिराना बड़ी सफलता है. IG ने लिखा, 'तीनों आतंकवादी श्रीनगर आकर बड़ा हमला कर सकते थे.'


By - sagartvnews

28-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.