भरी मीटिंग में ही रोने लगी ये अफसर कहा प्रधान पति की गुलामी नहीं कर सकती


 

 

 

राजधानी जयपुर में जिला परिषद की बैठक के दौरान बुधवार को खूब हंगामा हुआ वहीं बैठक में शामिल एक महिला बीडीओ (bdo officer) के अचानक रोने के कारण वहां अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई.जानकारी के मुताबिक बैठक में चाकसू पंचायत समिति की प्रधान के पति (panchayat pradhan) की प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परेशान ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर कृष्णा माहेश्वरी सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगी और रोते-रोते सदन में जिला परिषद सीईओ से अपना ट्रांसफर करवाने की गुहार लगाई.घटना का वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.कृष्णा माहेश्वरी रोते हुए अपनी पीड़ा जिला प्रमुख को बताती है.बीडीओ कहती है, मैं चाकसू पंचायत की बीडीओ हूं और यहां इतना परेशान हो गई थी कि जिसके कारण मैं मानसिक तनाव में रहने लगी हूं और हाल में मुझे छुट्टी लेनी पड़ी. बीडीओ कहती है कि यहां मुझे काफी प्रताडि़त किया जा रहा है.उन्होंने कहा- उगंता चौधरी के पति बद्री नारायण चौधरी दफ्तर में आकर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हैं। स्टाफ को धमकाते हैं। महिला कर्मचारियों पर कमेंट करते हैं।बीडीओ के आरोप पर चाकसू प्रधान उगंता चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीडीओ हमें अनपढ़-गंवार कहती है और बात-बात पर धमकाती है। उन्होंने बीडीओ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इस पूरे मामले पर जिला प्रमुख रमा देवी ने कहा कि उन्होंने कमेटी का गठन कर दिया है, जो दोनों के आरोपों की जांच करेगी।


By - sagartvnews

02-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.