इस ग्राम पंचायत में महिला सरपंच ही नहीं बल्कि पूरी पंचायत ही निर्विरोध चुन ली जिसमे है सिर्फ महिलाएं


 

 

पंचायत चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ग्राम पंचायत में यहां महिला सरपंच ही नहीं बल्कि पूरी पंचायत ही निर्विरोध चुन ली गई। यहां भाजपा समर्थित ज्योति मीणा सरपंच व 15 महिला पंच चुनी गई है। प्रदेश के सबसे बड़े शनि ग्रह वाले इंदौर के बाई ग्राम में पूर्व सरपंच व प्रतिद्वंदी पक्ष ही नहीं बल्कि पूरे गांव ने महिला सशक्तिकरण की पहल को सराहा और सहमति बन गई। अब ये मातृ शक्तियां विकास के नए आयाम देंगी।चुनी गई सरपंच ज्योति मीणा साइंस से ग्रेजुएट है। उनके पति लवलेश मीणा भी ग्रेजुएट है। इंदौर से खंडवा रोड पर 30 किमी दूर बसे बाई ग्राम पंचायत में पंच के रूप में शोभा बाई-रेवाराम, ममता बाई-बृजलाल, पार्वतीबाई-बद्रीलाल, ज्योति बाई-चंद्रशेखर पटेल, पिश्ताबाई-रामजीलाल, सुनीता बाई-भजनलाल, कोमल-किशोर निहाले, दीपिका-कमल, सुरमाबाई-मांगीलाल, सुमनबाई-राजेश, झीनाबाई-रमेश, सुनीताबाई-ध्यानसिंह, सुनीताबाई-भूरू, सुनीताबाई-रामेश्वर और प्रमीला-तुलसीराम हैं।ज्योति मीणा का कहना है कि हम गांव के विकास के लिए कुछ भी करेंगे। चुनाव के पहले भी हमने यहां लाखों रुपए के विकास किए। इसके तहत सड़के बनवाई, साफ-सफाई पर जोर दिया , मंदिरों का जीर्णोद्धार किया, लोगों को खुले में शौच के नुकसान बताए और सफाई के लिए प्रोत्साहित किया। इसे गांव के लोगों ने सराहा खासकर वर्तमान सरपंच सुरेश जायसवाल और एडवोकेट सुनील यादव ने महिला सशक्तिकरण की पहल मानी। उन्होंने कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं कर हमारी पूरी टीम का समर्थन दिया। अब हमारी पूरी पैनल भाजपा नेता अशोक सोमानी के मार्फत भाजपा में शामिल हो गई है। पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार बाई ग्राम में महिला सरकार बनी हैं। अब हम महिलाओं के विकास और उद्धार के लिए काम करेंगे।


By - sagartvnews

12-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.