अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा टीमें जुटी बचाव कार्य में || AmarnathCloudburst || STVN INDIA ||


 

 

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा टीमें जुटी बचाव कार्य में || AmarnathCloudburst || STVN INDIA ||

अमरनाथ में बदल फटने से
5 की जान गई तो कई घायल

दुनिया भर में प्रसिद्ध जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर सामने आ रही है। दुखद बात ये है की इसमें पांच लोगों की जान भी चली गयी है। साथ ही कई लोगों के हताहत होने की बात भी कही जा रही है। हालांकि अभी इनकी संख्या की कोई जानकारी नहीं है। घटना के बाद NDRF और SDRF की टीमें राहत के अलावा बचाव कार्य में लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक बादल फटने के बाद कई टैंट बह गए। जिससे श्रद्धालुओं में हाहाकार मच गया। कई लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है की अमरनाथ गुफा से 2 किमी. दूर गुफा और काली माता मंदिर के बीच बादल फटा है। गुफा के पास ही 10 से 12 हजार श्रद्धालु मौजूद हैं। फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गयी है। वहीं ITBP की टीम राहत बचाव में जुटी है।

#Amarnath #AmarnathCloudburst #AmarnathCave #cloudburst #amarnath #AmarnathCaveMystery #STVNINDIA ,


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

08-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.