समंदर किनारे एकदूजे के गले मिलती दिखी 2 बड़ी छिपकलियां, कैप्शन दिया- ‘तेरे मेरे बीच में कैसा ये बंधन’


 

 

इस वीडियो को ओडिशा के आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और वीडियो पर कैप्शन दिया हे तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन…. जानवरों में भावनाएं होती हैं. वे हमारे सम्मान और सहानुभूति के पात्र हैं वीडियो में आप साफ देखह सकते हे की समंदर किनारे छिपकली की प्रजाति के दो बड़े जानवर एक दूसरे को गले लगाते दिखे. लहरें आती जाती रही लेकिन इन्होंने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ाकर लोगों ने अपनी अपनी भावनाओं व्यक्त की और बताया कि ये वीडियो उनके दिल को छू गया.जानवरों के बीच का प्यार लोगों को इमोशनल कर गया. वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वीडियो की तुलना प्यार से नहीं बल्कि झगड़े से की. कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने कहा कि झगड़े के बाद का ये शांति प्रस्ताव था. तो कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को झगड़े के बीच का ब्रेक टाइम बताया. वहीं एक यूज़र ने तो लिखा कि- यहां मनुष्यों की भावनाओं की कदर ही नहीं होती है’.खेर जिसतरह से दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर थाम रखा है उससे इनके बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.तेज लहरों के थपेड़े भी इन्हें जुदा करने में कामयाब नहीं हो पा रहे. ऐसे में इसे एक दूसरे के प्रति गहरी फीलिंग्स और प्यार ना कहे तो और क्या कहें. यानि साफ हो गया कि जानवरों में भी भावनाएं होती हैं.


By - sagartvnews

04-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.