खुद को जिंदा साबित करने 102 साल के बुजुर्ग ने निकाली अपनी बारात,लिखा थारा ताऊ अभी ज़िंदा हैSTVN INDIA


 

 

खुद को जिंदा साबित करने 102 साल के बुजुर्ग ने निकाली अपनी बारात,लिखा थारा ताऊ अभी ज़िंदा है

अभी हम ज़िंदा हैं मशहूर फिल्म का ये डायलॉग आपने सुना ही होगा। एक ढोल नगाड़ा, बैंज बाजों, और बारातियों के साथ एक बारात निकले गयी। जिसमें बग्घी में दूल्हा भी बैठा था लेकिन ये उनकी बारात दुलहन लेने नहीं जा रही थी बल्कि ये शख्स ये बता रहे थे की वो ज़िंदा हैं। और हाथ में तख्ती थी जिस पर लिखा है मैं ज़िंदा हूँ तो एक में लिखा है थारा फुफा अभी ज़िंदा है। जी हाँ अजीबोगरीब ये मामला हरियाणा के रोहतक से आमने आया है। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं। दरअसल घोड़ी पर बैठे इस शख्स का नाम दुलीचंद हैं। जिनकी उम्र 102 साल है। दुलीचंद को हरियाणा सरकार ने पेपर पर मृत घोषित कर दिया है। जिससे उनकी पेंशन बंद हो गयी। उन्होंने 6 महीने तक प्रशासन के चक्कर काटे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब अपने को आपको जिंदा साबित करने के लिए कुछ तो करना था। तो दुलीचंद ने ये नया तरीका अपनाया। बैंड-बाजे के साथ उन्होंने अपनी इस तरह बारात निकाली। माथे पर गुलाबी पगड़ी बांध घोड़ी पर बैठ गए। ताऊ का ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

#ViralVideo #DadajiKaVideo #OldManKaVideo #MaiZindaHoon #trendingVideo #OmgVideo #थाराफूफाअभीजिंदाहै #Rohtak #haryananews #baraatof102yearold #specialvideo #hindinews #newsnationlive #newsnation


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

12-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.