दिव्यांग स्विमर ने रचा इतिहास, दुनिया भर में भारत देश का नाम किया रोशन


 

 

एमपी के ग्वालियर में रहने वाले इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने कमाल करते हुए एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। उसने आयरलैंड में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल को 14 घंटे 39 मिनट में पार कर रिकॉर्ड बनाया है। सत्येंद्र ने सबसे कम समय में चैनल को पार किया। वो अब इंग्लिश चैनल, कैटलीना चैनल और अब नार्थ चैनल पार करने वाला पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गये हैं। सतेंद्र MP का विक्रम अवार्डी भी है। 2019 में देश के सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी का खिताब भी जीत चुके हैं। पैरालिम्पिक और वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड समेत कई मैडल भी हासिल कर चुके हैं।
बता दें की ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र लोहिया के पोलियो के चलते बचपन से पैर कमजोर थे। दूसरे बच्चों की तरह सत्येंद्र भी खेलना-दौड़ना चाहते थे। लेकिन पैरों की लाचारी आड़े आ जाती। दिव्यांगता को दूर सत्येंद्र के परिजन उसे वॉटर थैरेपी के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज लेकर आए। और वो पानी में उतरा,कुछ कर गुजरने के जूनून की बदौलत वो बेहतरीन तैराक बन गया।
नार्थ चैनल पार करने वाला सत्येंद्र पहला एशियाई दिव्यांग तैराक बन गया है। कई मैडल जीतने के अलावा उसके कई और भी रिकॉर्ड हैं


By - sagartvnews

23-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.