Railway Track पर स्कूली बस हुई बंद, बस में सवार थे दर्जनों बच्चे ! || STVN INDIA ||


 

Railway Track पर स्कूली बस हुई बंद, बस में सवार थे दर्जनों बच्चे !

 

एक स्कूल बस रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी लेकिन तभी उसमे तकनीकी खराबी आने की वजह से बस ट्रैक पर ही रुक गयी। जिससे हड़कंप मच गया क्योंकि बस में बच्चे बैठे हुए थे। तस्वीरें बिहार के बेगूसराय से सामने आई हैं। जहां का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला तिलरथ स्टेशन के पूर्वी रेलवे गुमटी की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की रेलवे का फाटक खुला है। और एक स्कूली बस रेल ट्रैक के बीचों बीच खड़ी हुई है। इस दौरान रेलवे परिचालन भी बाधित रहा और दो-दो ट्रेन लंबे समय तक तिलरथ गुमती के पास खड़ी रही। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जिस वक्त बच्चों से भरी बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उसी दौरान बस में तकनीकी खराबी आ गई और बस रेलवे ट्रैक पर ही रुक गई। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर रेल ट्रैक के बाहर खड़ा कर दिया था। इसके बाद बस को धक्का मारकर रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला। तब कहीं जाकर परिचालन दुरुस्त हो सका। लेकिन इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है की ज़रा सी और लापरवाही होती तो किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।

#begusarainews #schoolbus #railwaytrack #viral #biharnews #viralvideo #stvnindiaviral

 


By - SARJU PATEL ,STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

23-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.