स्कूल संचालक के स्कूल भवन पर चला बुलडोजर, ये है पूरा मामला


 

 

एक मासूम बच्चे के मर्डर के आरोप में पकड़े गए स्कूल संचालक के स्कूल भवन पर बुलडोजर चलाया गया है। कार्यवाई एमपी के भिंड जिले के रामनगर में की गयी। जहां अवैध रूप से बने दो मंजिला स्कूल की बिल्डिंग को प्रशासनिक अमले ने ध्वस्त कर दिया है। भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने कार्यवाई की। दरअसल बीते 7 नवंबर को रामनगर इलाके में रहने वाले अर्धसैनिक बल के जवान धीरेंद्र शर्मा के 11 साल के मासूम बेटे आर्यन शर्मा का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने घेराबंदी के चलते आरोपियों ने मासूम का मर्डर कर रात में उसकी डेड बॉडी को एक नवनिर्मित मकान में फेंक दिया था। 8 नवंबर की सुबह डेड बॉडी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। 4 दिन बाद गहन पड़ताल के बाद 12 नवंबर को रामनगर इलाके में संचालित आरकेडी स्कूल के संचालक पवन शर्मा और उसके 5 सहयोगियों द्वारा मासूम के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने अपराधियों में खौफ पैदा करने उनकी संपत्ति की जांच शुरू की। जिसमें आरोपी द्वारा अवैध तरीके से बिना अनुमति के स्कूल बिल्डिंग निर्माण की बात सामने आने पर उसे जमींदोज किया। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नजदीक के निजी और सरकारी स्कूल में तुरंत प्रवेश देने का आश्वासन दिया।----


By - sagartvnews

21-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.