चमत्कार! पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के दौरान पंडाल की सीलिंग में उभरी ये आकृति देखिये


 

 

 

बैतूल में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन के दौरान शिव भक्तों को चमत्कार दिखा । कथा के चौथे दिन गुरुवार को पंडाल में शिवलिंग की आकृति उभर आई है । इस आकृति को देखकर शिवभक्त भक्ति में झूम उठे और भजन कीर्तन के साथ शिवभक्त झूमते नजर आए । कई शिव भक्तों ने इस शिवलिंग आकृति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है ,जिसके बाद एक वीडियो वायरल हो गया ।भक्तों ने चमत्कार मानते हुए भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया।दरअसल, बैतूल के कोसमी क्षेत्र में 12 दिसंबर 2022 से मां ताप्ती शिवपुराण कथा जारी है। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र शिवपुराण Shivpuran story of Pandit Pradeep Mishra कथा सुना रहे हैं। जहा कथा के बाद पंडाल में ऐसा चमत्कार देखने को मिला पंडाल के सीलिंग में शिवलिंग की आकृतियां दिखाई दीं।भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है कि वह साक्षात शिवलिंग की आकृति में कथा स्थल पर आए हैं। जानकार बताते हैं कि पंडाल पर पानी की धारा से एक आकृति बन गई है जिसे आस्था से परिपूर्ण लोग शिवलिंग की आकृति मान रहे और उसके साक्षात भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे है ।बता दें कि यहां अभी 18 दिसम्बर तक कथा चलेगी। हर दिन भारी भीड़ उमड़ रही है। हजारों की संख्या में भक्त कथा सुनने पहुंच रहे हैं।


By - sagartvnews

16-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.