MP News : मंत्री गोविंद राजपूत ने क्यों की दिग्विजय की तारीफ || SAGAR TV NEWS ||


 

 

MP News : मंत्री गोविंद राजपूत ने क्यों की दिग्विजय की तारीफ

दिग्विजय सिंह झुकने वाले पौधे हैं,
जो आंधियों में टूटते नहीं हैं

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने के कई कारण बताये जाते है जिसमे से एक वजह दिग्विजय सिंह को भी बताया जाता है लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले कद्दावर मंत्री गोविंद राजपूत ने सागर में कांग्रेस सरकार टूटने का दोषी कमलनाथ को ठहराते हुए दिग्विजय सिंह की पैरवी की और उनकी तारीफ भी करते नजर आये .दरसअल शनिवार को दिग्विजय सिंह ने सागर का दौरा किया और कांग्रेसियों की प्रताड़ना को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत और मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप भी लगाए. दिग्विजय सिंह को काउंटर करने मंत्री गोविन्द सिंह आगे आये। मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत जब एक बाद एक पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह घेर रहे थे। ठीक उसी वक़्त वो अचानक उनकी तारीफ करने लगे। उन्होंने बातो बातो में बताया की आखिर क्यों मध्यप्रदेश तख्तापलट हुआ और कमलनाथ सरकार गिरी - मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कमलनाथ एक वटवृक्ष की तरह है, जो झुकते नहीं है और आंधियों में टूट जाते है. दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह झुकने वाले पौधे की तरह है, जो आंधियों में टूटते नहीं हैं.दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. कमलनाथ के अड़ियल स्वभाव के कारण सरकार चली गई. अगर दिग्विजय सिंह सीएम होते तो शायद सरकार नहीं गिरती.

मंत्री गोविंद राजपूत ने दिग्विजय सिंह को साइबेरियन पक्षी बताया जो चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते है. आगे उन्होंने कहा कांग्रेस अब बची नहीं है. ये सब मौसमी नेता हैं, जो चुनाव आते ही दौरा करने लगते हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने लगते हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सागर जिले के तीनो मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत को जमकर घेरा था. इसको लेकर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब बची नहीं है. उन्होंने सागर जिले के मंत्रियों वाली तीनों सीटों रहली से दिग्विजय सिंह, खुरई से उनके भाई लक्ष्मण सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह को सुरखी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी और कहा की नतीजा बीजेपी के पक्ष में रहेगा.


By - SARJU PATEL ,STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

18-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.