Valentines Day प्यार के इजहार का है ये दिन,जानिये इसे क्‍यों मनाया जाता है || STVN INDIA ||


 

Valentines Day प्यार के इजहार का है ये दिन,जानिये इसे क्‍यों मनाया जाता है || STVN INDIA ||

वैलेंटाइन डे प्यार का दिन
कौन थे संत वैलेंटाइन ?
जानिए इस दिन को
मनाने की कहानी

आखिर क्यों मानते है Valentine Day

वैलेंटाइंस डे यानि प्यार का दिन. वह दिन जब आप किसी खास से अपने दिल की बातें कहते हैं, अपनी मोहब्बत का इकरार और इजहार करते हैं. ये एक ऐसा दिन है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है और हवाओं में भी प्यार की खुशबू फैली रहती हैं. न्मसकार मे शुभी ओर आप देख रहे है एसटीवीएन

वैलेंटाइंस डे को आप अलग अलग अंदाज़ मे सेलेब्रेट तो करते है लेकिन क्या आपको पता हैं की ये वैलेंटाइंस डे 14 फरवरी को क्यो मनाया जाता हैं इसके पीछे की हिस्ट्री क्या रही चलिये आज एचएम आपको बताते हैं

वैलेंटाइन किसी दिन का नाम नहीं है दरअसल 270 ईसवी में संत वैलेंटाइन हुआ करते थे, संत वैलेंटाइन ने प्रेम को बहुत बढ़ावा दिया.14 फरवरी Valentines Day को सेंट वैलेंटाइन का दिन या फीस्ट ऑफ सेंट वैलेंटाइन भी कहते हैं. इसे थर्ड सेंक्चुरी के रोमन सेंट, सेंट वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है, ये प्यार, सौहार्द और लगाव को सेलेब्रेट करने का दिन है. माना जाता है कि सेंट वैलेंटाइन ने ईसाई जोड़ो को शादी करने में मदद की थी. 18वीं सदी से ही इसे सेलेब्रेशन के तौर पर मनाया जाने लगा. इस दिन को उनसे जोड़कर हर साल विश्व के कई हिस्सों में मनाते हैं

ऐसा माना जाता है कि रोम का राजा प्रेम विवाह में विश्वास नहीं रखता था. रोम के राजा का मानना था कि प्यार या प्रेम संबंध रोम या किसी के प्रति झुकाव के चलते सैनिकों का ध्यान भंग होता था और रोम के लोग सेना में भर्ती नहीं होना चाहते थे.

ऐसे में वहां के राजा क्लाउडियस के रोम में सैनिकों की शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी गई. यह बात संत वैलेंटाइन को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज इसका उठाकर विरोध जताया. इतना ही नहीं, संत वैलेंटाइन ने रोम के राजा के निर्णय के विरुद्ध जाकर शादियां भी कराईं.
ये सभी शादियां 14 फरवरी को सामुहिक विवाह के रुप में होती थी. इस वजह से 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। तब से संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा. यानि प्यार करने वालों का दिन

वैलेंटाइन डे 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है और हर एक दिन को विशेष नाम दिया गया है.तो एंजॉय कीजिये Valentine वीक को हस्ते रहिए मुसकुराते रहिए ओर देखते रहिए सागर टीवी न्यूज़ एसटीवीएनइंडिया

#valentinedayweek #saintvalentine #iloveyou #roman #saint
#stvnindia #audioviral #viralvideo


By - SARJU PATEL ,SAGAR TV NEWS, STVN INDIA

11-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.