प्रभु श्रीराम के परम सखा की निषादराज जयंती धूमधाम से मनाई गई


 

 


 प्रभु राम के परम सखा और रैकवार मांझी समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज जयंती जैसीनगर में रैकवार समाज ने बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई, नगर के मंगल भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठ जन, और बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा शामिल हुए जिन्होंने अपने आराध्य देव भगवान निषादराज जी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की, इस मौके पर समाज के युवाओं ने समाज के वरिष्ठ जनों व जैसीनगर जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह,,जैसीनगर सरपंच नंदलाला चढ़ार, अमृत लाल प्रजापति, विनोद साहू सहित नगर के गणमान्य लोगों का सम्मान किया, इस मौके पर समाज के निषादराज अखाड़े का विधि विधान पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया,निषादराज अखाड़े के लिए एससी मोर्चा जिला महामंत्री नरेन्द डब्बू आठिया ने ₹5000 देने की घोषणा की, इसके बाद गाजे बाजे डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र नाव पर सवार श्री राम, सीता मैया लक्ष्मण जी और केवट जी की सजीव झांकी थी, शोभायात्रा में युवा नारी शक्ति ने जमकर अखाड़ा खेला और जमकर लेझम घुमाई वही निषादराज अखाड़े ने भी एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाएं, वही जगह-जगह नगर के लोगों लोगों ने फूल बरसा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया शोभायात्रा, बस स्टेण्ड,चौक बाजार, ठेंगे बाबा,जंगल चौकी,नई कॉलोनी होते हुए मंगल भवन में समापन हुआ! वही युवा समाजसेवीं तुलसीराम घोसी और विनोद साहू ने जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की!


By - sagartvnews

27-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.