कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता गांव में देखा गया, वीडियो वायरल होने पर देखने जुटे लोग


 

 

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें लगातार उंसके सुरक्षित रेस्क्यू की कोशिश में जुटी हुईं है.कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से एक चीता बाहर भाग निकला. मामला विजयपुर थाना इलाके के पार्वती बड़ौदा गांव का है, जहां क्वारी नदी के किनारे खेतों में नर चीता ओवान देखा गया है. यह वही चीता है जो पिछले रविवार को झार बड़ौदा गांव के पास खेतों में देखा गया था. रविवार की शाम 4ः00 बजे के करीब यह खेतों से निकलकर जंगल की ओर चला गया था, लेकिन अब यह पार्वती बड़ौदा गांव के पास नदी किनारे पहुंच गया है, जहां वन अमला उस पर नजर बनाए हुए हैं. जंगल और कुछ खेत लगे हुए है, इसलिए चीता बार-बार जंगल से बाहर चले जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार को यह चीता चार किलोमीटर दूर स्थित पार्वती बड़ौदा गांव के पास पहुंच गया. दोनों गांव के बीच होकर गुजर रही क्वारी नदी को पार करके यह यहां पहुंचा. मौके पर मौजूद वन कर्मी चीते की सुरक्षा के लिए उस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ग्रामीणों को भी दूर ही रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि चीता हमारे गांव के पास खेतों पर आ गया है, कुछ लोग उसे दूर से देखकर खुश हो रहे है, तो ज्यादातर डरे हुए हैं. ऐसे कोई कदम उठाए ताकि चीते और और दूसरे जानवर रिहायशी इलाकों में न आ पाए।


By - sagartvnews

04-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.