अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 14 दिन की जेल, जांच में निकले कॉन्ट्रैक्ट किलर


x

अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 14 दिन की जेल, जांच में निकले कॉन्ट्रैक्ट किलर

प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था, हालांकि पुलिस ने तीनों की कोर्ट से रिमांड भी मांगी थी, लेकिन इस पर सुनवाई न हो सकी, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया. इसके साथ ही अतीक-अशरफ हत्याकांड में अब तक की जांच में यही पता चला है कि तीनों आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर है. ये तीनों एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इन तीनो को एक साथ लाकर, रेकी करवाने, होटल में रुकवाने, विदेशी हथियार देकर, मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड-बूम और कैमरा देकर अतीक-अशरफ की हत्या के लिए भेजने वाले मास्टरमाइंड की पड़ताल करने में यूपी पुलिस जुटी हुई है. अतीक और अशरफ की ऐसे हुई थी हत्याबता दें कि शनिवार को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार देर रात हो गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपियों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस दौरान आरोपियों ने कहा कि हम लोग अतीक-अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे, जिससे पूरे प्रदेश में हमारा नाम होता. साथ ही आरोपियों ने कहा कि हम लोग कई दिनों से अतीक अहमद को मारने की फिराक में थे. लेकिन सही समय या मौका नहीं मिला पा रहा था. वहीं अब कोर्ट ने तीनों आरोपियों अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 


By - sagar tv news

16-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.