सागर जिले के राहतगढ़ के बीआरसी और बीएसी को कमिश्नर ने किया सस्पेंड


सागर जिले के राहतगढ़ के बीआरसी और बीएसी को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

कमिश्नर वीरेंद्रसिंह रावत ने सागर जिले के राहतगढ़ बीआरसी गंगाप्रसाद अहिरवार एवं बीएसी रजनीश ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनका अशासकीय स्कूलों की मान्यता के संबंध में ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिससे विभाग की छबि खराब हुई थी।
बी आर सी श्री गंगा प्रसाद अहिरवार को कमिश्नर श्री रावत ने किया निलंबितकलेक्टर, जिला सागर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर श्री गंगा प्रसाद अहिरवार, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक (प्रतिनियुक्ति) जनपद शिक्षा केन्द्र राहतगढ़, मूल पद- उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा अशासकीय शालाओं की मान्यता के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई वार्तालाप पदीय दायित्व एवं कर्त्तव्य के प्रतिकूल होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लंघन है।
संभागीय आयुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने श्री गंगा प्रसाद अहिरवार, उच्च माध्यमिक शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

 

 

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर 04.08.2020 के द्वारा श्री रजनीश सिंह ठाकुर बीएसी (प्रतिनियुक्ति) जनपद शिक्षा केन्द्र राहतगढ़, मूल पद- माध्यमिक शिक्षक, विकासखण्ड राहतगढ़, द्वारा अशासकीय शालाओं की मान्यता के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई वार्तालाप पदीय दायित्व एवं कर्त्तव्य के प्रतिकूल होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने श्री रजनीश सिंह ठाकुर - बीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र राहतगढ़ की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के उपनियम-9 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


By - sagar tv news

20-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.