नवविवाहिता की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में किया हंगामा, एक साल पहले हुई थी शादी


d

नवविवाहिता की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में किया हंगामा, एक साल पहले हुई थी शादी


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर शव को बंधक बनाने के साथ ही इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि विनीता को किडनी से जुड़ी परेशानी थी, जो डिलीवरी के बाद और ज्यादा बढ़ गई. यही वजह रही कि उसे 2 दिन तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखते हुए डायलिसिस की जा रही थी. लेकिन मरीज की हालत खराब होने पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.इस दौरान उसे एक प्री-मेचुअर लड़की हुई, लेकिन गुरुवार को जब उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. तब परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा करते हुए परिसर में तोड़फोड़ की और अस्पताल प्रबंधन पर विनीता के शव को बंधक बनाने के साथ ही इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ने पर पड़ाव थाना पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों के आरोप पर तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा रिपोर्ट तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया.ग्वालियर की कोटेश्वर मंदिर इलाके में रहने वाली 20 साल की विनीता गोस्वामी की 6 फरवरी 2022 को शादी हुई थी. प्रेगनेंसी होने के चलते डॉक्टरों द्वारा उसे 9 मई 2023 डिलीवरी की डेट दी गई थी, लेकिन इसी बीच वह एमएलबी कॉलोनी में संचालित कल्याण हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए गई हुई थी. तभी बच्चे की धड़कन कम होने की स्थिति नजर आने पर उसे 25 अप्रैल को भर्ती किया गया था और उसी दिन ही विनीता की डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए की गई.


By - sagar tv news

27-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.