वर्ल्ड रिकॉर्ड के दीपों से बनी 65 फीट लंबी कलाकृति


sacacac

वर्ल्ड रिकॉर्ड के दीपों से बनी 65 फीट लंबी कलाकृति

महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन की मोक्षदायिनी मां शिप्रा के घाट पर 18 लाख 82 हजार से ज्यादा दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। हजारों लोग इस अद्भुत और अलौकिक कार्यक्रम के साक्षी बने थे।कार्यक्रम के बाद इन दीपकों को सहेज कर कलाकृति बनाने की घोषणा की गई थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है और लगभग 65 फीट लंबी आकृति 7 लाख दीपकों से जोड़ कर बनाई गई है, जो बहुत ही खूबसूरत लग रही है।राम घाट, सुनहरी घाट, भूखी माता घाट, केदारेश्वर घाट पर लगाए गए इन दीपकों को इकट्ठा किया गया और लगभग 7 लाख दीयों को जोड़कर जय श्री महाकाल के आकार की कलाकृति तैयार की गई है। 65 फिट लंबी इस आकृति को दत्त अखाड़ा क्षेत्र में लगाया गया है और आज इसका लोकार्पण किया गया।
जय श्री महाकाल की इस मनमोहक कलाकृति का महापौर मुकेश टटवाल, निगम कमिश्नर रोशन सिंह और अध्यक्ष कलावती यादव समेत एमआईसी सदस्यों और जोन अध्यक्ष ने लोकार्पण किया।महाशिवरात्रि के मौके पर जलाए गए लाखों को दीपकों को गिनने के बाद जब गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व रिकॉर्ड बनने की घोषणा की थी, उसी के बाद ये तय कर लिया गया था कि बचे हुए दीपकों से कलाकृति बनाई जाएगी।

 


By - sagar tv news

29-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.