सागर-महापौर पति के खिलाफ किन्नरों में भारी गुस्सा,सड़को पर उतरकर प्रदर्शन की चेतावनी SAGAR TV NEWS


 

 

 

सागर नगर निगम की महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी का एक वीडियो वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है, किन्नर समाज ने अपने गुरु का अपमान बता कर माफी मांगने की बात की है, माफी नहीं मांगने पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

 

बता दें कि सागर को डेरी मुक्त बनाने के लिए डेयरी विस्थापन किया जाना है इसको लेकर जगह चिन्हित कर दी गई और 15 अप्रैल तक का समय दिया गया था समय सीमा पूर्ण होने के बाद जल प्रशासन कार्यवाही के लिए पहुंचा तो पशुपालकों के द्वारा कहा जा रहा था कि वे नगर निगम में भैंसों को भर देंगे इसके बाद महापौर के पति का सख्त अंदाज देखने को मिला था जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहे थे कि उनका सीना लोहे का है वे कमला बुआ नहीं है महापौर किन्नर नहीं है जितने हो ले आओ देख लेंगे
.

 

किन्नरों की गुरु और स्वर्गवासी किन्नर कमला बुआ की शिष्य आरती गुरु के द्वारा यह कहा गया है कि तिवारी जी के द्वारा जिन जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, लोग यह ना सोचें कि कमला बुआ नहीं है तो अब उनके बारे में कोई भी कुछ कहता रहेगा, हम लोग उनके पीछे हैं हम लोग उनका अपमान नहीं सहेंगे, उनके खिलाफ कोई भी इस तरह की बातें नहीं करें, क्योंकि यह सही नहीं है किन्नर कमला बुआ के लिए भी सागर की जनता ने ही चुना था,

 

वही किन्नरों की गुरु ने अगले निगम चुनाव में किन्नरों की तरफ से प्रत्याशी उतारने की भी चेतावनी दी है, वही कमला बुआ की नातिन किन्नर ने कहा कि अगर महापौर प्रतिनिधि के द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे चक्का जाम करेंगे और भी ना जाने क्या-क्या करेंगे !


By - sagar tv news

17-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.