सागर-जलंधर में धीरेंद्र शास्त्री ने जीवन में पहली बार ये काम किया,दर्शनों को उमड़ी भीड़ SAGAR TV NEWS


 

 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सागर के प्रसिद्ध जलंधर स्थित ज्वाला देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां ज्वाला की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, महाराज जी के जलंधर पहुंचने की सूचना पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोग दर्शनों के लिए पहुंच गए, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी गाड़ी के सन रूफ से निकलकर सभी अपने आशीर्वचन से धन्य किया वे बोले उन्होंने जिंदगी में पहली बार गाडी से प्रवचन दिए है, साथ ही सभी की सामूहिक अर्जी स्वीकार की, उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध करने वालों की ठठरी...

 

 

 

 

 

 

बता दे कि प्रसिद्ध मां ज्वाला की प्रतिमा भव्यता सभी को आश्चर्यचकित करती है यहाँ चार फुट पाषाण की ऊंची मां ज्वाला देवी की मूर्ति पद्मासन मुद्रा में दो शेरों पर सवार है,दाहिने पैर के अंगूठे से सटा हुए एक कलश स्थापित है, मां के पीछे चक्र उकरा हुआ है। शरीर के तीनों और नौ देवियों के चित्र अंकित हैं। इससे स्वयंमेव सिद्ध होता है कि यह सिद्ध शक्तिपीठ है। मां ज्वाला देवी का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर विंध्यगिरी पर्वत माला की श्रृंखला में लगभग 750 फीट ऊंचाई पर है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जलंधर गांव स्थित यह शक्ति पीठ अति प्राचीन है।


By - sagar tv news

22-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.