झोलाछाप डॉक्टर का अवैध क्लीनिक सील,बिना डिग्री और अनुमति के कर रहा था ईलाज
एमपी के बैतूल जिले में शाहपुर ब्लॉक के भौंरा में झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। इस क्लीनिक को झोलाछाप डॉक्टर किशोर कुमार डाली संचालित कर रहा था। झोलाछाप डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं थी और न ही क्लीनिक संचालित करने स्वास्थ्य विभाग से नियमानुसार अनुमति भी नही ली गई थी।
शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है। झोलाछाप डॉक्टर का अवैध क्लीनिक सील होने के बाद क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। बैतूल जिले में आदिवासी इलाकों में इस तरह के दर्जनों अवैध क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टर संचालित कर रहे है,जिनके पास कोई डिग्री या अनुमति नहीं है।