20 लाख रुपए कीमती 6.65 कैरेट का किसान को मिला हीरा फिर...
एमपी के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से एक बार फिर एक गरीब किसान की किस्मत चमकी है। जिसे 6.65 कैरेट का बेशकीमती जैम क्वॉलिटी का हीरा मिला है। ये हीरा किसान को पटी की उथली हीरा खदान से मिला है। हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। वहीं हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसके पहले इसी माह उन्हें 1.35 कैरेट का हीरा मिल चुका है। जानकारी के अनुसार देशराज आदिवासी की किस्मत उस वक्त चमक उठी। जब उसे खदान क्षेत्र पटी में एक चमचमाता हुआ 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला। जिसे देख किसान व उसकी पत्नी की खुशी के मारे झूम उठे। किसान देशराज आदिवासी निवासी गौरेया ककररहटी गांव के रहने वाले हैं।
जो पटी में रहकर पत्नी सहित खदान खोदकर करीब चार पांच माह से हीरे की तलाश कर रहे थे।वही हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी। कुछ दिन पूर्व 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था। जो पहले ही वह हीरा कार्यालय में जमा कर चुके हैं और 21 जून शुक्रवार को उन्हें फिर से 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है। जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है और आगामी नीलामी में रखा जाएगा।