डीजे बजाने को लेकर बारातियों के साथ घराती पक्ष में कहासुनी फिर दूल्हे को रोककर बारात रवाना कर दी


 

एमपी के शहडोल के अमलाई थाना अंतर्गत अतरिया गांव में बारातियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घराती और बाराती पक्ष में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद घरातियों ने बारात लेकर आए लोगों की जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं दूल्हे को वाहन से उतारकर घर में अंदर ले गए और शादी की रस्म पूरी करवा ली। इस मामले में बुढ़ार पुलिस ने नए कानून के तहत जीरो में कायमी कर मामला अमलाई थाना भेज दिया है। इस मारपीट में राकेश चौधरी को गंभीर चोट पहुंची है, उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अजय, बेटू, कमलेश, विजय, लाला समेत कई बराती घायल हुए हैं।

 

बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि पकरिया गांव से राजभान चौधरी पिता गोरेलाल चौधरी की बारात अतरिया के छोटेलाल चौधरी के घर 2 जुलाई को जाना था। छोटेलाल की दो बेटियों की शादी एक साथ एक ही घर से 2 जुलाई को होनी थी। बड़ी बेटी की बारात छत्तीसगढ़ के खोंगापानी झिरियाटोला और छोटी बेटी की बारात पकरिया के समदा टोला से गई थी। पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई की रात 9 बजे के लगभग बारात पकरिया से अतरिया पहुंच गई थी। उसी दौरान बड़ी बेटी की बारात भी झिरिया टोला से पहुंच गई थी। तभी पकरिया से गई छोटी बेटी के बारात पक्ष के लोगों ने डीजे बजाना बंद कर दिया। इतने में लड़की पक्ष के लोग आए और डीजे बजाने की जिद करने लगे। जब बारातियों ने डीजे बजाने से मना किया तो घराती पक्ष के लोग मारपीट करने लगे।

 

बारात लेकर पकरिया से अतरिया गए अजय चौधरी ने बताया कि हमारी बारात दरवाजे तक नहीं पहुंच पाई थी। हम एक महुआ के पेड़ के नीचे रुके थे तभी घराती पक्ष से विवाद हो गया। मारपीट की घटना के बाद सभी बारातियों को वापस लौटा दिया गया। सिर्फ दूल्हे को घराती पक्ष ने गाड़ी से उतार लिया और अपने घर ले गए। बाराती पक्ष के अन्य सदस्यों को पानी तक के लिए नहीं पूछा गया। दूल्हे राजभान के पिता गोरेलाल चौधरी ने बताया कि मेरे बेटे की शादी 2 जुलाई को होनी थी। विवाद के बाद शादी 3 जुलाई की दोपहर में हुई है। सभी लोग वापस आ गए थे कुछ चिह्नित लोगों में रुककर शादी की रस्म को पूरा किया है। मामले की शिकायत बुधवार को हम लोगों ने बुढ़ार थाने में दी है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि BNS के तहत मामला बुढ़ार थाने में दर्ज कर लिया गया है क्योंकि बारात बुढ़ार थाना के पकरिया से गई हुई थी। घटना स्थल अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरिया का है इसलिए मामले में आगे की विवेचना अमलाई पुलिस करेगी।


By - sagarttvnews

04-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.