After good rains in Sagar, farmers are not getting seeds to sow, so what should they do?
सागर जिले के बीना क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद किसानों को बोवनी करने के लिए अब उन्हें बीज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पंजीयन कराने के बाद बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने मंगलवार की शाम को कृषि विभाग का ताला लगा दिया।
बीना ब्लॉक में अब तक 397.2 मिमी बारिश होने के बाद किसान अब खरीफ फसल की बोवनी के लिए खेतों को तैयार कर चुके हैं, लेकिन खेतों में बोवनी करने के लिए किसानोंय को पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसे में किसान बीज को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही मंगलवार की शाम को कृषि विभाग में देखने को मिला जब किसानों ने बीज7ऊ नहीं मिलने की नाराजगी जताई तो मामला आगे न बढ़े तो विभाग ने अंदर से ताला लगा दिया। यह देख किसान और भड़क गए। किसानों ने भी विभाग का बाहर से ताला बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलते हीइक्क छोटी बजरिया पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। करीब 45 मिनट तक विभाग के बाहर गेट पर ताला डला रहा। पुलिस की समझाइश के बाद ताला खोल दिया गया है।
किसान सीताराम सिंह ठाकुर, प्रतिपाल सिह, रुद्र प्रताप सिंह, अनुराग, राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पंजीयन करवाने के बाद भी किसानों को अब तक बीज नहीं मिल रहा है। अगर समय रहते बीज नहीं मिला तो आगे परेशानी हो सकती है।