Be careful, this is the road of Damoh Jabalpur State Highway which has the status of National Highway.


 

भले ही दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे को बीते वर्ष राष्टीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त हो चुका है लेकिन सड़क की  दुर्दशा सुधारने की ओर किसी ने ध्यान नही दिया और मानसून के इस सीजन में सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। सिग्रामपुर से दानिताल मार्ग के बीच करीब 8 किमी की सड़क का जब हमारी टीम ने  जायजा लिया तो हजारों गड्ढे मिले। जो किसी छोटे स्वीमिंग पूल की तरह दिखाई दे रहे है जिसकी बजह आवागमन तो बाधित होता ही है लेकिन आये दिन हादसे भी होते चले जा रहे है दयनीय  स्थिति यह है कि सड़क पर सिंग्रामपुर से दानीताल बीच कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बावजूद इसके स्टेट हाईवे की मानसून शुरु होने से पहले मरम्मत नहीं कराई गई सिंग्रामपुर से दानीताल की दूरी करीब 8 किमी है,जिसको तय करने मिनिटों की जगह में घंटो का समय लगऔर वाहनों की टूटफुट के साथ साथ लोगों की हड्डियों भी टूट रही क्योंकि गड्ढों में तब्दील इस सड़क सफर खतरे से खाली नही है गड्ढों में गिरकर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होकर  घायल हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त रोड के कारण वाहन चालक अक्सर यहां असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। लेकिन पथ निर्माण कंपनी ने गड्ढे भरने के लिए कार्ययोजना तैयार नहीं की है। सिर्फ एमपीआरडीसी अधिकारियों से बात करो तो उनका कहना होता दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग में चला गया है अब जो भी कार्य होंगे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान होंगे ऐसे में सवाल होता है कब राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होगा और कब लोगों को जानलेवा गड्डों से मुक्ति मिलेगी बता दें दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें हजारों लोग सफर करते हैं। लेकिन रोड पर बने बडे बडे गड्डे वाहनों चालको की जान माल से खिलवाड़ कर रहे है स्थानीय लोगों का कहना है कि अनजान वाहन चालक कई बार गहरे गहरे गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं, जिसमें बाइक सवार सबसे अधिक दुर्घटनाओं का शिकार होते है। क्योंकि सड़क की हालात बेहद खराब हो चली है । 

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के सतघटिया  सिग्रामपुर निवासी सुनील रवि विशाल निखिल ने बताया  कि कई महीनो से सड़क का मेंटनेंस नहीं हुआ है। बार-बार गाड़ी में टूट फूट होती है, कई बार हादसे का शिकार होते होते बचे हैं। 

सिंग्रामपुर निवासी जनपद सदस्य दीपक यादव ने बताया  उप स्वास्थ्य केंद्र सिंग्रामपुर के सामने लगभग 2 साल से गड्डा खुला पड़ा है  आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं  एक दिन पहले ही बाइक  चालक मातरम की बाइक गड्ढे में गिरने से चोटिल हो गई थी और गड्डे के खतरे से बचाव चौकी से लाकर  बैरिकेट्स गड्ढे सामने रखा गया है

एमपी आरडीसी रेजिडेंट इंजीनियर कमलेश अहिरवार का कहना है दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे दिसंबर 2023 में नेशनल हाईवे में चला गया था और दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे का काम सिग्रामपुर में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के टाइम अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा किया गया था संबंधित एजेंसी के लिए मेंटेनेंस कार्य के लिए अनेकों बार पत्र लिख चुका हूं कुछ एजेंसी ने थोड़ी बहुत कार्य करवाया भी था 

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का कहना है मेरे संज्ञान में है मेरी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मेरी बात हुई है जैसे ही बारिश कम होती है धूप निकलती है एक सप्ताह के अंदर-अंदर बड़े गड्ढे भरवा दिए जाएंगे


By - sagarttvnews

11-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.