Big blow to Sagar bus operators, passenger buses will operate from the new stand only, Collector gave information
सागर के बस ऑपरेटरों को बड़ा झटका लगा है सागर में अब नए बस स्टैंड से ही यात्री बसों का संचालन किया जाएगा, पुराने बस स्टैंड से यात्री बसों का संचालन करना अवैध माना जाएगा, पिछले महीने कोर्ट के द्वारा जो स्टे दिया था उसे हटा दिया है, क्योंकि इसमें जो आदेश परिवहन अधिकारी को जारी करना चाहिए वह कलेक्टर ने कर दिया था इसी एक बिंदु पर बस यूनियन स्टे ले आई थीं,
फिर इसमें प्रशासन की तरफ से वकील ने अपना पक्ष रखा , इसके बाद यह फैसला आया है, कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्टे मिलने के बाद पुनः पुराने बस स्टैंड से यात्री बसों का संचालन शुरू कर दिया था,
अब बस यूनियन कोर्ट के आदेश को मानते हुए नए स्टैंड से यात्री बस संचालित करना शुरू कर दें, कोर्ट का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है
यानी कि अब नए आरटीओ कार्यालय के पास करीब 8 एकड़ की जगह में बने स्टैंड से ही यात्री बसों का संचालन किया जाएगा