On the second Monday of Sawan, thousands of devotees gathered at Shiv Dham Kundeshwar and performed Jalabhishek of Lord Shiva.
एमपी के टीकमगढ़ जिले के बुंदेलखंड की पर्यटन एवं धार्मिक नगरी शिव धाम कुंडेश्वर में सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव दर्शन कर पूजा अर्चना करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ , मन्दिर में भीड़ अधिक होने के चलते पुलिस एवं प्रशासन ने सुरक्षा की पुखता ईतजाम किया और श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाकर दर्शनों के लिए व्यवस्था की गई है । यह पर एसी मन्यता की सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक करने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है
इसलिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जाकर भगवान शिव की रुद्राभिषेक भी करते हैं ,आज दूसरे सोमवार को सुबह 5:00 से ही लोगों की लाइन लगा शुरू हो थी , दो पहिया चार बहनों को पुलिस द्वारा मंदिर की आधा किलोमीटर दूर से रोक दिया गया है, इस अवसर मंदिर में भीड़ अधिक होने के चलते मंदिर कमेटी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा 150 लोगो अलग अलग व्यवस्था के लिए लगाया गया है। वही सावन महीने में कुंडेश्वर में मेला भी लगता है।