The police finally arrested the gang involved in stealing buffaloes.


 

एमपी के छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाजना चौकी में बीती रात पुलिस द्वारा पांच भैंस चोरों को धर दबोचा है। जिनसे गहन पूछताछ के बाद आज बकस्वाहा न्यायालय में पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है l बाजना चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर  पुलिस को जानकारी लगी थीं। की मलार गांव में कुछ चोरों द्वारा एक पिकअप वाहन में भरकर भैंसों की चोरी की जा रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश सिंह सिकरवार ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर चोरों को धरदबोचा चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मलार के जंगल से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जो रात्रि 12 बजे चोरी से पांच भैंसों को ले जा रहें थे।

 

 

इसके बाद उन्हें घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया है। जिसमें रूपेंद्र यादव पिता पूरन यादव उम्र 20 साल निवासी बजरंगगढ़ मातगुवा, लोकेंद्र सिंह बुंदेला पिता मंगल सिंह उम्र 21 साल अनगौर, राघवेंद्र यादव पिता पन्ना लाल यादव उम्र 23 साल बजरंगगढ़, दीपक यादव पिता बंधु यादव उम्र 20 साल अलगाना पिपट, चंद्रभान यादव पिता स्वरूप यादव उम्र 24 साल अलगाना पिपट के यह चारों आरोपी हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है l


By - sagarttvnews

28-Aug-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.