A tractor trolley full of devotees was going to visit Jatashankar Dham on Somvati Amavasya and then 4 people could not reach it.
एमपी के दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर है ,जहां देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे 4 लोगो की जान चली गई ,जबकि 35 से 40 लोगो को चोटें आई है ।और दस लोगो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। देर रात सोमवती अमावस्या के मौके पर दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक के घूघस गावँ से छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर धाम दर्शन करने श्रद्धालु ट्रेक्टर ट्राली से रवाना हुए थे इसी दौरान हटा ब्लाक के फतेहपुर गांव के पास अचानक ट्रेक्टर अनियनत्रित हुआ और पलट गया। ट्राली इस 40 लोग सवार थे जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।
ट्राली पलटने की वजह से एक 60 साल की बुजुर्ग महिला और 10 साल के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हटा सिविल अस्पताल भेजा , इन घायलों में दस लोगो की स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि 30 घायलों का इलाज हटा में ही चल रहा हैं। सड़क हादसे की इस घटना को लेकर जांच जारी है।