Minister and MLA from Sagar suddenly reach Bhopal, big meeting held with Chief Minister!


 

सागर जिले के मंत्री विधायक और भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी सोमवार को अचानक भोपाल पहुंचे जिनकी मुख्यमंत्री निवास पर एक बड़ी बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मंत्री गोविंद राजपूत से लेकर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह के अलावा विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया निर्मला सप्रे समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए, यह बैठक  मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा महामंत्री हितानंद शर्मा ने ली, 

दरअसल बीना विधानसभा की विधायक निर्मला सप्रे ने अब तक अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है लेकिन भाजपा ने बीना उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। यह विरोधाभासी घटनाक्रम सोमवार को भोपाल में बीना विधानसभा की कोर ग्रुप की बैठक के सामने आया। जिसमें बीना उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई   बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप की बैठक में नेताओ को कुछ अहम जिम्मेदारियां भी सौंपी गई, जिसमे मंत्री उदय प्रताप सिंह को बीना का प्रभारी नियुक्त किया गया। चुनाव संयोजक के रूप में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और सागर विधायक शैलेंद्र जैन को जिम्मेदारी दी है।

 

बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप की बैठक में चुनिंदा व अपेक्षित जनप्रतिनिधियों व संगठन के लोगों को जगह दी गई थी लेकिन इसके बाद एक बैठक और आयोजित हुई, जिसमें बीना और खुरई के पूर्व में विधायक रह चुके नेताओं को भी शामिल किया गया।

 

 
 

By - sagar tv news

03-Sep-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.