नाना-नानी,मामा के घर गई भांजी और फिर तालाब के घाट पर मिला मोबाइल,चप्पल और पानी की बोतल
महेंद्र सागर तालाब में डूबी 12वीं कक्षा की छात्रा का शव मिल गया है। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने तालाब से लड़की के शव को बाहर निकाला।इसे पहले महेंद्र सागर तालाब में रविवार दोपहर को एक लड़की का मोबाइल फोन, चप्पल और एक पानी की बोतल रखी मिली थी। इसके बाद गोताखोरों को सूचना दी है।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि रविवार दोपहर को महेंद्र सागर तालाब के घाट पर कुछ लोगों को मोबाइल फोन, चप्पल और एक पानी की बोतल रखी दिखाई दी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद शव खोज निकाला। जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है । मामले में परिजनों ने बताया की कुछ माह पहले छात्रा ने डाई का सेवन भी किया था।
फिलहाल पूरा मामला जांच में लिया गया है। पुलिस ने मोबाइल फोन से लड़की के परिजनों को सूचना दी। खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद लड़की का नाम रचना कुशवाह निवासी माडूमर पता चला है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। रविवार को वह महेंद्र सागर तालाब के पास कैसे पहुंची, इस बारे में पुलिस पता लगा रही है।