नोटों की गड्डियां, जब एक व्यक्ति के जेब से निकली तो लोगों ने बुलाई पुलिस
एमपी के खंडवा पुलिस ने आज दो दिन पहले एक गांव में हुई लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी की घटना का खुलासा किया। जिनके घर चोरी हुई उनका नोकर ही चोर निकला है। पुलिस ने मालिक के सूने मकान में चोरी करने वाले घर के नौकर को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया है। इसके पास से लगभग पौने चार लाख रूपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण और नगदी भी बरामद कर लिए।
मामला पिपलोद थाना क्षेत्र के सराय गांव का है। यहां शनिवार को संतोष दुबे के घर चोरी हुई थी। संतोष दुबे अपनी पत्नी का इलाज करवाने पुणे गए थे। इस दौरान आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। संतोष दुबे के भाई लोकेश दुबे ने पुलिस थाना में चोरी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो उसे गांव के ही राजू नाम के युवक पर शंका हुई ।
आरोपी राजू संतोष दुबे के घर का नौकर है । राजू शराब पीने का आदी था और घटना के दूसरे दिन शराब की दुकान पर वह नोटों की गड्डी निकालकर शराब का पेमेंट कर रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस उस तक पहुंची। आरोपी राजू को मालूम था कि उसका मालिक बाहर गया हुआ है। इस दौरान आरोपी ने घर का ताला तोड़कर घर घुसा। गेंहू की कोठी गेंहू निकालते समय उसे सोने चांदी की ज्वैलरी और नगद रुपये मिले जिसे आरोपी चुरा कर ले गया था। पुलिस ने सारा सामान बरामद कर आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया।