MP| रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर 18 सितंबर को मिले डेटो-नेटर
एमपी के बुरहानपुर के पास सागफाटा रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर 18 सितंबर को मिले डेटोनेटर के मामले में रेलवे ने अपना पक्ष जारी किया है मध्य रेल के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला ने बयान जारी कर बताया बुरहानपुर के पास नई दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर जो कि भुसावल रेल मंडल में आता है पर 18 सितंबर को रेलवे ट्रेक पर डेटोनेटर मिलने की घटना सामने आई थी उन्होने कहा इस घटना में जो डेटोनेटर उपयोग किए गए है
यह डेटोनेटर रेलवे के नियमित काम में उपयोग किए जाने वाले डेटोनेटर है जिसे पटाखे बोला जाता है विशेष परिस्थितियों में इन पटाखों का उपयोग किया जाता है जिसकी आवाज काफी तेज होती है जिससे ट्रेन का चालक अलर्ट हो जाता है 18 सितंबर को ट्रेक पर डेटोनेटर लगाए गए थे जिसका कोई औचित्य नहीं था इन डेटोनेटर्स को किसने और क्यों लगाया था इसकी गहन जांच आरपीएफ पुलिस व्दारा की जा रही है सभी एंगल से इसकी जांच की जा रही है जांच पूरी होने पर सभी लोगो के साथ साझा की जाएगी|