गरबा पंडाल में BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह ,गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो


नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है। इस मौके पर गरबों की धूम रहती है। गरबा की तैयारिया भी कई महीनो से लोग कर रहे है। गरबा आयोजन में बढ़ती अश्लीलता को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। आयोजन को लेकर पाबंदियों के सुझाव भी सामने आ रहे है। गरबा आयोजन को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर  बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने एक अनूठा आइडिया दिया है. उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गौमूत्र पिलाया जाए.उनका तर्क है कि हिंदुओं को गौमूत्र पीने में कोई आपत्ति नहीं होगी. इसी के साथ तिलक भी लगाकर आना होगा। चिंटू वर्मा के इस बयान से गरबा संचालकों को उलझा दिया है। चिंटू वर्मा ने आज मीडिया से  कहा कि पंडाल में कई तरह के लोग आते हैं, हम उनकी पहचान नहीं कर पाते, ऐसे में अगर पंडाल में जो भी लोग आएंगे, उन्हें हम गौमूत्र पिलाकर पंडाल में प्रवेश करने देंगे.

उन्होंने कहा कि गरबा माता की आराधना का पर्व है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन और बेटियां करती हैं। समय-समय पर ऐसी चर्चा आती रहती हैं कि कुछ लोग ऐसे शामिल हो जाते हैं, जिन्हें लेकर चर्चा हो जाती है। इसलिए मेरा तो ऐसा मानना है और मैं सबसे अपील भी करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गो माता जो हमारी माता है, गो मूत्र हम पीते है, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए .बीजेपी नेता चिंटू का कहना है कि आधार कार्ड को एडिट किया जाता है, कुछ गैर-हिंदू गरबा में आकर तिलक भी लगवा लेते हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से हर साल कई तरह की समस्याएँ सामने आने लगती हैं. इसके लिए गौमूत्र पिलाना उनका अनूठा आइडिया है. 


By - sagarttvnews

01-Oct-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.