25 जुआरियों से 5 लाख 72 हजार रुपए जब्त,कई मोबाइल और लग्जरी कार भी बरामद


 

दीपावली में जुआरियों ने शहर छोड़ गांव में जुआ की फड़ जमा रखी है, यही वजह है कि दीपावली में शहर पुलिस से ज्यादा ग्रामीण पुलिस की टीम जुआरियों पर नजर रखे रही। ऐसे में एमपी जबलपुर जिले के बरगी थाना पुलिस ने नर्मदा नदी के किनारे बसे खिरहनी गांव में स्थित एक फॉर्म में दबिश देते हुए 25 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 5 लाख 72 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने जुआरियों के मोबाइल और लग्जरी कार भी जब्त की हैं। खास बात यह है कि पुलिस गिरफ्त में आए सभी जुआरी जबलपुर शहर के हाई प्रोफाइल लोग हैं, जो कि अपनी शानदार लग्जरी कार में बैठकर जुआ खेलने के लिए जबलपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर फॉर्म हाउस पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मदनमहल निवासी मुकेश खत्री जुआ खिला रहा था। दरअसल, जुआरियों पर नकेल कसने के लिए एसपी सम्पत उपाध्याय ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे,

 

जिसके परिपालन में सीएसपी बरगी सुनील नेमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कमलेश चौरिया, बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल और स्टाफ ने मौके पर दबिश देते हुए 25 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा। हालांकि, पुलिस को देखते हुए जुआरियों ने भागने की कोशिश की पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी अंतर्गत नर्मदा के तटीय क्षेत्र ग्राम खिरहनी स्थित गोटिया फार्म हाउस में बने मकान में मदनमहल जबलपुर का मुकेश खत्री नाल काटते हुए जुआ खिला रहा है। सूचना पर पुलिस ने गोटिया फार्म हाउस में बने कमरे में दबिश देते हुए मुकेश खत्री समेत 24 व्यक्तियों को ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों से 25 मोबाइल फोन, सेल्टोस कार क्रमांक एमपी 20 जेड ए 3978, हुंडई आई 20 क्रमांक एमपी 20 सीके 9281, हुंडई क्रेटा क्रमांक एमपी 20 सीएच 1410, महिन्द्रा एक्सयूवी 700 क्रमांक एमपी 20 जेड एक 6200,

 

महिन्द्रा स्कॉर्पियो एमपी 20 सीएफ 8577, मारूती सुजुकी स्विफ्ट क्रमांक एमपी 20 जेड ई 5996 जब्त की। वहीं, धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय का जुआ फड़ के खिलाफ एक आदेश चर्चा का केंद्र बना था जिसमें उन्होंने पुलिस बल को आदेशित किया था कि नदी नालो और कुआं और ऊंची इमारत में जुआ फड़ ना पकड़ा जाए क्योंकि इससे दुर्घटना भी हो सकती है। मामले में जब बवाल मचा तो जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने एक संशोधन आदेश उसके बाद जारी किया जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि आदेश में एक लाइन की फ्रेमिंग में गलती हो गई थी जिसे सुधार लिया गया है जुआ फंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर जबलपुर में जगह-जगह कार्रवाई भी चल रही है हालांकि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। 


By - sagarttvnews

04-Nov-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

नगर में जाम का कहर,स्कूलों की छुट्टी के समय लगती है लंबी कतारें,छात्राओं और राहगीर परेशानी
by sagarttvnews, 05-Dec-2024
नगर में जाम का कहर,स्कूलों की छुट्टी के समय लगती है लंबी कतारें,छात्राओं और राहगीर परेशानी
by sagarttvnews, 05-Dec-2024
प्रेमी-प्रेमिका में कहासुनी फिर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ कर दी बड़ी अनहोनी,पुलिस ने किया गिरफ्तार
by sagarttvnews, 30-Nov-2024
तेज आवाज वाली बुलेट पर कार्रवाई,110 डेसिबल के साइलेंसर को निकलवाकर जब्त किया
by sagarttvnews, 29-Nov-2024
MP में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि, दतिया जिला बना हॉटस्पॉट,CM ने दी किसानों को सख्त चेतावनी
by sagarttvnews, 24-Nov-2024
ऑटो ड्राइवर के साथ ठगी:पेट्रोल पंप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फाइनेंस करा लिया लग्जरी वाहन, थाने पहुंचा मामला
by sagarttvnews, 22-Nov-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.