बाधवगढ़ नेशनल पार्क से अचानक कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र पहुँचा हाथी
एमपी के बांधवगढ़ के नेशनल पार्क से अचानक एक हाथी चंदिया से होते हुए कटनी जिले में एंट्री ले ली जिससे ग्रामीण क्षेत्र में दशहर का माहौल बन गय वही इसकी सूचना मिलते ही कटनी जिले का वन अमला मौके पर पहुंच हाथी को जंगल की ओर भगाने का प्रयास करने लगा और ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़वारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कटनी जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि चंदिया के जंगल से होते हुए एक हाथी बड़वारा के बिलायतकला के जंगल से खेतों में आ गया था
जिसकी सूचना वन विभाग से उनके पास पहुंची जिस सूचना पर तत्काल बड़वारा थाने की पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को वहा से हटाई ओर यह समझाइश दी गई कि ग्रामीण रात के अंधेले में बाहर न निकले। वही एडिशनल एसपी संतोष डहेरिया ने बताया कि अभी वर्तमान में हाथी को वन विभाग का अमला ने चंदिया के जंगल की तरफ भगा दिया है और अभी स्थिति नॉर्मल है। साथ ही उमरिया जिले से वन अमला मौके पर पहुंच गया है।