एमपी के शहीद बद्रीलाल यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई | sagar tv news |
मध्यप्रदेश के आगर मालवा के वीर सपूत 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन नायक बद्रीलाल यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक ग्राम नरवल लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद के पुत्र पीयूष और राजवीर यादव ने मुखाग्नि दी। आगर नगर में जनसैलाब उमड़कर शहीद की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक मधु गेहलोत और अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रृद्धाजलि अर्पित की। शहीद की अंतिम यात्रा की शुरुआत उस समय हुई जब सेना का वाहन उनके पार्थिव शरीर को लेकर उज्जैन रोड़ आगर पहुंचा। यहां से हजारों की संख्या में लोगों का कारवां जुड़ा। लगभग 05 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नरवल लाया गया। इस दौरान पूरे मार्ग में लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर पुष्पवर्षा की।
शहीद बद्रीलाल यादव अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए। देशभक्ति गीतों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ। हर कोई शहीद बद्रीलाल यादव को नम आंखों से अंतिम बिदाई दे रहा था। शहीद का पार्थिव शरीर निज निवास पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात् गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई, हजारों लोगों की उपस्थिति में शहीद को आर्मी से पहुंचे अधिकारियों एवं पुलिस जवानों द्वारा सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया,
उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखे नम रही, हर कोई नम आंखों से शहीद को अंतिम बिदाई दे रहा था। दरहसल 4 नवम्बर को राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सड़क दुर्घटना में आगर मालवा जिले के तहसील आगर के ग्राम नरवल निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे। शहीद बद्रीलाल यादव के परिवार में माताजी रूख्माबाई यादव, पत्नि निशा यादव, पुत्र पीयूष यादव और राजवीर यादव है।