पटाखा गोदाम के पास खाद्य तेल पैकिंग यूनिट,एडीएम और एसडीएम ने कराया सील; तेल के सैंपल भी लिए
एमपी के बुरहानपुर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर में जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की। एडीएम वीर सिंह चौहान और एसडीएम पल्लवी पौराणिक के नेतृत्व में राजस्व अमले ने पटाखा गोदाम के पास संचालित खाद्य तेल पैकिंग यूनिट पर छापा मारा। यूनिट को सील करने की तैयारी की जा रही है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है। दरहसल जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार दोपहर 3 बजे ग्राम दर्यापुर में बड़ी कार्रवाई की। यहां अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक टीम के साथ पहुंची और प्रिया इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित तेज पैकेजिंग इंडस्ट्रीज को सील कर कराया। एडीएम वीर सिंह चौहान के अनुसार प्रिया फायर गोदाम के पास ही तेल कारखाना भी संचालित किया जा रहा है, जो नियमों के तहत नहीं
आ पा रहा है। पटाखा गोदाम और तेल कारखाने की दूरी बहुत कम है, इसलिए उसे सील कर दिया गया। कागज, नियमों को देखने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की टीम ने तेल कारखाने पर कार्रवाई करते हुए यहां पर होने वाली पैकेजिंग व तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भी लिए है। इसके लिए खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी साथ पहुंची थी। इसके अलावा पुलिस, राजस्व अमला भी शामिल रहा। अफसरों ने कहा फिलहाल दस्तावेज नहीं मिलने पर इंडस्ट्रीज को सील किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।