मेले में हुई कहासुनी का ब-दला लेने के लिए युवक साथ 5 लोगों ने कर दी बड़ी अनहोनी ,आरोपी मैहर से गिरफ्तार
एमपी के नरसिंहपुर जिले की करेली पुलिस ने 28 वर्षीय युवक आकाश रघुवंशी के मर्डर मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर, नीरज वंशकार, दिलीप जाटव और अभिषेक जाटव हैं। दरअसल , 9 नवंबर की रात 8:15 से 8:30 बजे के बीच आकाश रघुवंशी दोस्तों अभिषेक काछी और राजीव मेहरा के साथ सफेद रंग की आल्टो कार में तलापार से बस्ती की ओर जा रहा था। नई तहसील के सामने आकाश ने सिगरेट लेने के लिए गाड़ी रोकी, तभी मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर और नीरज वंशकार मोटरसाइकिल से पहुंचे और मेले के पुराने विवाद को लेकर आकाश से गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर दीपक और मनीष ने आकाश पर हमला कर दिया, जिसमें चाकू का भी इस्तेमाल हुआ। इस हमले में आकाश को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान चली गई।
पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी मर्डर के बाद मैहर की ओर भागने की योजना बना रहे हैं। तुरंत टीम ने मैहर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी आरोपियों को पकड़ लिया और करेली थाने ले आई। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने मढ़ई मेले में हुए विवाद के कारण आकाश रघुवंशी की हत्या करने की बात कबूल ली। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मनीष जाटव के पास से चाकू, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर के पास से चाकू, अभिषेक जाटव के पास से लाठी, नीरज वंशकार के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।