नगर निगम की बड़ी कार्रवाई मार्केट की 28 दुकानें में से 16 दुकानें सील
एमपी के खंडवा नगर निगम ने शहर के कमर्शियल एरिया में बेसमेंट में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सर्वे में 28 दुकानें चिन्हित हुई थीं। जिनमें से 16 को सील कर दिया गया। ये दुकानें पार्किंग के स्थान पर संचालित हो रही थीं। नगर निगम अब इनकी बिल्डिंग परमिशन और लैंड यूज की जांच करेगा और उसके बाद अगली कार्रवाई करेगी। आने वाले दिनों में सर्वे में आने वाली दुकानों ओर मार्केट पर कार्यवाही की जाएगी। लंबे समय से शहर के बाजारों में पार्किंग की समस्या सामने आ रही थी। पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण लोग दुकान के सामने सड़कों पर अपने वाहन सड़क पर खड़े करते थे। बाजार में बड़े-बड़े शॉपिंग कांप्लेक्स और मार्केट के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर दुकान संचालित हो रही थी।
नगर निगम में पिछले दिनों सर्वे करवा कर ऐसे 28 स्थानों का चयन कर उन्हें नोटिस दिया था जहां बेसमेंट में दुकान संचालित की जा रही थी । नगर निगम की टीम ने आज मौके पर जाकर विभिन्न परिसरों में 16 दुकानों को चिन्हित किया जो बेसमेंट में संचालित होरही थी। इनमें डॉक्टर के क्लीनिक, दवाई की दुकान और रोजमर्रा के सामानों की दुकान भी थी। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि दुकानों को सील कर दिया है अब इनकी बिल्डिंग परमिशन और लैंड यूस की जांच की जाएगी उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।