ऑटो ड्राइवर के साथ ठगी:पेट्रोल पंप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फाइनेंस करा लिया लग्जरी वाहन, थाने पहुंचा मामला
मध्य प्रदेश के मैहर में एक ऑटो ड्राइवर को नौकरी का झांसा देकर उसके नाम पर लक्जरी वाहन फाइनेंस कर दिया गया। पीड़ित संजय साकेत ने बताया कि गांव के ही पूजा मिश्रा और विवेक तिवारी ने उन्हें पेट्रोल पंप में नौकरी दिलाने की बात कही थी और नौकरी दिलाने के झांसे में उनके कागज ले लिए गए। इसके बाद उनके नाम पर एक लक्जरी वाहन फाइनेंस कर दिया गया।
जब फाइनेंसर किस्त लेने संजय के घर पहुंचा, तो उन्हें इस ठगी की जानकारी हुई। संजय ने अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने मैहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है। इस मामले में पूजा मिश्रा और विवेक तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।