तेज आवाज वाली बुलेट पर कार्रवाई,110 डेसिबल के साइलेंसर को निकलवाकर जब्त किया
महानगरों की तर्ज पर छोटे कसबो मैं भी बाइकर्स अपने वाहनों में मोडिफाइड साउंड लगाकर चलाना आम होता जा रहा है ऐसा ही एक मामला एमपी के बुरहानपुर के नगर परिषद शाहपुर में सामने आया है जहां पर बाइकर्स के द्वारा साइलेंसर में मॉडिफाइड साउंड लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है कान फाडू आवाज से परेशान होकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को इसकी शिकायत की पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तेज कान फाडू आवास फैलाकर दौड़ा रहे एक बाइक सवार को पकड़ा पुलिस ने जब बाइक से निकलने वाली आवाज की जांच की तो यह आवाज 110 डेसिमल से अधिक पाई गई ईश्वर पुलिस ने युवक को सबक सिखाते हुए बाइक से मोडिफाइड साउंड यंत्र निकाले और युवक को उठक बैठक लगाकर सजा दी शादी पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की पुलिस थाना शाहपुर के टी आई अखिलेश मिश्रा ने कहा आगे भी इसी तरह के ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी