नगर में जाम का कहर,स्कूलों की छुट्टी के समय लगती है लंबी कतारें,छात्राओं और राहगीर परेशानी
एमपी के दमोह के पथरिया नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है, खासकर स्कूलों की छुट्टी के समय। बुधवार को करीब 4.30 से 5.30 बजे तक पथरिया के दमोह रोड पर करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति निर्मित रही। इस जाम का कारण भारी वाहनों और बेतरतीब खड़े वाहनों की लापरवाही है। मुख्य मार्गों पर भारी वाहन घंटों सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। बस स्टैंड पर बसे नहीं रुकने की वजह से मुख्य मार्ग पर बसों का घंटों सड़क पर रख दिया जाता है, जिससे जाम की स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
पथरिया एमएलबी स्कूल में करीब 18 सौ छात्राएं पढ़ती हैं, जिनकी छुट्टी के समय प्रतिदिन आवागमन काफी प्रभावित रहता है। इस जाम में 108 एम्बुलेंस वाहन भी फंसा रहा, जिससे एक इमरजेंसी केस के मरीज तक पहुंचने में देर हो गई। नगर के गढ़ाकोटा रोड, स्टेशन रोड और मुख्य संजय चौराहे पर दुकानदारों के द्वारा अतिरिक्त टीन सेट लगाकर दुकानों को बाहर सजा लेते हैं, जिससे जाम की स्थिति और भी बदतर हो जाती है।