MSP पर नई गेहूं खरीदी के लिए मोहन सरकार का प्लान, मध्य प्रदेश में रेट और डेट फिक्स


 

केंद्र सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार किसानों को खुशखबरी दे रही है. हालांकि अभी गेहूं की फसलों की सिंचाई में किसान जुटे हैं लेकिन केंद्र सरकार के साथ ही मोहन यादव सरकार ने गेहूं खरीदी के बारे में अभी से अहम घोषणा कर दी है. इसके अनुसार साल 2025-26 के लिये गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये घोषित कर दिया गया है. गौरतलब है कि ये रेट पिछले साल की तुलना में डेढ़ सौ रुपये ज्याादा है. किसानों को उम्मीद है कि जब गेहूं खरीदी का समय आएगा तो राज्य सरकार बोनस की भी घोषणा करेगी

 

मध्यप्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविन्द सिंह राजपूतका कहना है "किसानों ने इस बार भी व्यापक स्तर पर गेहूं की बुवाई की है. क्योंकि किसानों को भरोसा था कि सरकार एमएसपी पर गेहूं की खरीदी करेगी." वहीं, राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए अभी से गेहूं खरीदने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. गेहूं उपार्जन के लिए विभाग के आला अफसरों ने मातहत अफसरों को निर्देश दिए हैं कि भले ही गेहूं की खरीदी मार्च में होनी है लेकिन अभी से बारदाना, भंडारण, परिवहन की व्यवस्था कर ली जाए. इसके साथ ही खरीद केंद्रों पर गेहूं की साफ-सफाई और किसानों को सुविधाएं देने के पूरे इंतजाम हों.

 

 

बता दें कि पिछले साल मध्यप्रदेश में करीब 6 लाख 16 हजार किसानों ने करीब 48 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद केंद्रों पर बेचा था. पिछले साल मध्यप्रदेश में साढ़े 3 हजार से ज्यादा गेहूं उपार्जन केंद्र बनाए गए. इनकी संख्या इस साल बढ़ने की उम्मीद है. किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में समर्थन मूल्य राशि के सीधे भुगतान की व्यवस्था की गई थी. इस बार किसानों के भुगतान की प्रक्रिया और सरल होगी, क्योंकि अब ई-मंडी शुरू हो चुकी है. इससे किसानों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


By - sagarttvnews

17-Jan-2025

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.