मध्य प्रदेश में 8600 करोड़ रुपये के 78 टन मादक पदार्थों के नष्टीकरण की बड़ी कार्रवाई


 

एमपी के नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई में 78 टन मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। इन मादक पदार्थों की कीमत लगभग 8600 करोड़ रुपये आंकी गई है। उज्जैन संभाग के सभी थानों में जब्त 8600 करोड़ की अलग-अलग करीब 78 टन ड्रग्स को नीमच की विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्टिकरण किया है। सभी थानों के करीब 456 मामलों में जब्त डोडाचुरा, अफीम, स्मैक, एमडीएम, गांजा, चरस सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किए है। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई है, जिसमें 11 जनवरी से 25 जनवरी तक ड्रग्स डिस्पोजल पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान उज्जैन जोन के 7 जिलों नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, देवास, शाजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में जप्त किए गए

 

मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में उज्जैन जोन के आईजी उमेश कुमार योगा, रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह सहित चार जिलों के एसपी और बड़ी संख्या में डीएसपी, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में भी नस्तीकरण की प्रक्रिया की गई। दरअसल देश के गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आदेशित किया था उसी के तहत यह काम किया जा रहा है, इसमें लगभग 10 प्रकार के ट्रक है अफीम हेरोइन, गांजा, डोडा चुरा, ब्राउन शुगर जितने भी सिंथेटिक ट्रैक हैं एमडी टेबलेट बनाया जाता है सब ko नष्ट किया जा रहा है, जो जो फिल्म सही स्थिति में होती है उसको एल्कलॉइड टफैक्ट्री में जमा कर दिया जाता है ताकि दवाई बनाने में काम आ सके।

 
 
 

By - sagarttvnews

24-Jan-2025

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.