पिता के अतिम संस्कार को लेकर पुत्रों के बीच बड़ी कहासुनी,दादा ने बोल दी बड़ी बात और फिर
एमपी के टीकमगढ़ जिले के जतारा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम ताल लिधौरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष के निधन के बाद उनके पुत्रों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े पुत्र किशन सिंह घोष ने अपने पिता के शव को काटकर जलाने की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और ग्रामीणों एवं परिजनों के कहने पर छोटे पुत्र दामोदर को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। दरअसल परिजनों का कहना था कि अंतिम समय में ध्यानी की तबियत बिगड़ने पर बड़े बेटे किशन और उसके परिवार ने सुध नहीं ली। उन्हें अपने साथ रखा भी नहीं रखा ऐसे में सेवा करने वाले पुत्र दामोदर को ही अंतिम संस्कार करने की हक दिया जाए। इसी बात को लेकर दोनों पुत्रों के बीच विवाद होता रहा और पिता के शव को घर के बाहर रख दिया। पुलिस की समझाइश के बाद ही मामला शांत हुआ और परिजनों ने दामोदर के साथ जाकर अंतिम संस्कार किया। इस मामले में जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि गांव में रिश्तेदारों एवं परिजनों से जानकारी के बाद छोटे पुत्र दामोदर घोष से अंतिम संस्कार कराया गया और बड़े पुत्र को सहयोग करने की सलाह दी गई है। यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे हमारे समाज में पारिवारिक विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि वे हमारे मानवता को भी भूलने पर मजबूर कर देते हैं।