प्रयागराज महाकुंभ से लौटे रहे पिता-पुत्री के साथ हुई बड़ी अनहोनी,मां-बेटे को दिल्ली किया रेफर
एमपी के छतरपुर जिले के बकस्वाहा थानांतर्गत ग्राम गढ़ोही के पास रविवार सुबह एक सड़क हादसे में एक पिता और उनकी 12 वर्षीय पुत्री की जान चली गई। इस हादसे में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा रविवार सुबह छतरपुर से जबलपुर जा रही एक स्कोर्पियो कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुआ। कार में सवार अभिषेक अग्रवाल, उनकी पत्नी सोनिया अग्रवाल, बेटी अनुष्का अग्रवाल और बेटा राघव अग्रवाल थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया। दमोह से जबलपुर रेफर किया गया, जहां अभिषेक अग्रवाल की जान चली गई।
अनुष्का अग्रवाल की जान दमोह में ही चली गई थी। मां सोनिया अग्रवाल और बेटा राघव अग्रवाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। दरअसल मृतक के मामा के लड़के मनोज अग्रवाल का कहना है की हम हमारी पत्नी मृतक अभिषेक अग्रवाल के पिता अजय अग्रवाल और उनकी मां सरोज अग्रवाल उनकी पत्नी सोनिया अग्रवाल, बेटी अनुष्का अग्रवाल, बेटा राघव अग्रवाल प्रयागराज महाकुंभ गए थे वहां से वापिस छतरपुर आए और छतरपुर में रुकने के बाद माता पिता और मामा के अलावा साथ गए परिजनों को छतरपुर छोड़ने उपरांत अभिषेक अग्रवाल उनकी पत्नी और बच्चे चारों लोग छतरपुर से पूना के लिए निकले जहाँ बकस्वाहा के समीप गढ़ोंही गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। वहीं घायल के मामा के लड़के छतरपुर निवासी मनोज अग्रवाल ने बताया कि मृतक अभिषेक पुणे में नौकरी करते हैं। वो आई टी किसी कंपनी में है। और वो अभी अपने घर छतरपुर आए थे। जहां से प्रयागराज गए और वहां से पुणे जा रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभिषेक अपने पिता अजय अग्रवाल की इकलौती संतान थे।